boltBREAKING NEWS

भावलास में कीचड़ से परेशानी, ग्रामीणों ने की समाधान की मांग

भावलास में कीचड़ से परेशानी, ग्रामीणों ने की समाधान की मांग

भीलवाड़ा (हलचल) जिले के बागौर क्षेत्र भावलास गांव में बरसात का पानी सडक़ पर जमा होने से जगह-जगह कीचड़ फैल गया हो और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पंच दयालाल गाडरी ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच को अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। उसने आरोप लगाया कि सरपंच को बार-बार कहने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से इस समस्या के समाधान की मांग की हैं।